मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कहानी पर आधारित सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और राहुल शर्मा की फिल्म “राजाराम” की टीम को बाबा बागेश्वर धाम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, जिससे पूरी टीम बेहद उत्साहित है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्साह है, और अब इस खबर ने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।
फिल्म में एक और बड़ी खबर जुड़ गई है कि बिग बॉस फेम आकांक्षा पुरी ने “राजाराम” में एंट्री कर ली है। वह खेसारीलाल यादव के साथ एक धमाकेदार गाने में नजर आएंगी। आकांक्षा पुरी की इस एंट्री ने फिल्म को और अधिक आकर्षक बना दिया है। दर्शकों के बीच आकांक्षा पुरी और खेसारीलाल यादव की केमेस्ट्री को लेकर अभी से ही चर्चे शुरू हैं। अभी हाल ही में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा पुरी के बर्थ डे पार्टी में भी नजर आए थे, जिसके बाद दोनों पर सबों की नजर थी।
खेसारीलाल यादव के साथ उनकी जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, और गाना रिलीज होने से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है। फिल्म “राजाराम” के निर्माताओं का मानना है कि आकांक्षा पुरी की एंट्री से फिल्म को और भी मजबूती मिलेगी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
बाबा बागेश्वर धाम के आशीर्वाद के साथ, फिल्म “राजाराम” की पूरी टीम को विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी। फिल्म के निर्देशक और निर्माता इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि “राजाराम” भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक होगी।
विदित हो कि फिल्म “राजाराम” का निर्माण टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले निर्माता पराग पाटिल और आर आर प्रिंस कर रहे है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे – खेसारी लाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान और सुबोध सेठ। डीओपी आर आर प्रिंस, लेखक अरविंद तिवारी और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का होगा। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। मार्केटिंग विजय यादव का है।