[Team Insider] मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट चले। इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। जिसमे चार लोगों को गंभीर चोट आयी है।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही घायलों को पुलिस जीप से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। वहां घायल निर्मल गौड़ की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। जिसको लेकर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें टीएमएच रेफर किया है। साथ ही गिड्डू गौड़, टूना गौड़ा और बबलू प्रधान शामिल है। जबकि पिंटू गौड़ और अभिषेक गौड़ को हल्की चोट आई है।
क्या है पूरा मामला
इस मारपीट घटना को लेकर घायल पिंटू गौड़ ने बताया कि खड़िया बस्ती में उनकी जमीन है। उस जमीन पर किंकर गौड़ कब्जा करना चाहता है। जमीन विवाद से जुड़ा यह मामला कोर्ट में भी गया था। जिसमें उनलोगों को डिग्री भी मिली है। उन्होंने बताया कि बुधवार को किंकर गौड़ ने जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसका उसके पिता निर्मल गौड़ ने विरोध किया। उसी दौरान किंकर गौड़ अपने तीन बेटों और अन्य युवक के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आ गया और मारपीट शुरु कर दी।