साहिबगंज: बुधवार को ईडी की टीम पुन: साहिबगंज पहुंची। इस बार ईडी ने कोर्ट का रूख किया और मनी लान्ड्रिंग के मामले की जांच को लेकर कोर्ट से कुछ दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। बता दें बुधवार की सुबह ईडी की दो सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची। इस टीम में अधिवक्ता आतिश कुमार भी शामिल रहे। पहले टीम ने वन विभाग के गेस्ट हाउस का रूख किया और फिर वहां से साहिबगंज व्यवहार न्यायालय गई और एडीजे 3 के कार्यालय में दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े कार्यों को पूरा किया। इसे लेकर सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव से जुड़े केस को ईडी पीएमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया में लगी है।
इसमें कुछ दिनों का समय लग सकता है. तब तक टीम साहिबगंज में रुकेगी. ज्ञात हो कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सितंबर 2023 में बच्चू यादव जमानत पर रिहा हुए थे। बतातें चलें कि पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव पर पंकज मिश्रा के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन, परिवहन करने का आरोप है। ईडी को छानबीन में पता चला है कि बच्चू यादव आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ साहिबगंज क्षेत्र में हत्या के प्रयास, रंगदारी, धमकी, आर्म्स एक्ट से संबंधित कई कांड विभिन्न थानों में दर्ज हैं।