पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का एक बार फिर से दर्द छलका है। इस बार उन्होंने सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर अपना दर्द बयां किया है। दरअसल, अश्विनी कुमार को भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में आमंत्रण नहीं मिला। इसी को लेकर उन्होंने अपना दर्द पत्र के जरिए लिख सीएम नीतीश को भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विनी चौबे ने पत्र में लिखा कि ‘अपार कष्ट में हूं, खैर.. समय बलवान होता है।’ आगे पत्र में उन्होंने शिलान्यास समारोह और शिलापट्ट का जिक्र किया है। लिखा कि मेरा नाम उद्घाटन समारोह में नहीं होना आहत करता है।
https://www.instagram.com/gyangupt/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f5a2b249-674b-445c-86b2-dc430c640cd5
बता दें कि भागलपुर में करीब 200 करोड़ से बने सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के उद्घाटन समारोह से मामला जुड़ा है। आज अस्पताल का उद्घाटन होगा। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शिरकत करेंगे। लेकिन पूर्व मंत्री चौबे को समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे वे आहत हैं।