भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच बेहद रोमांचक रहा। रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत की जीत हुई। दूसरी ओर डेब्यू कर रहे रवि बिश्वोई ने 4 ओवरों में 2 विकेट लिए। हर्षल पटेल ने 37 रन देकर दो विकेट झटके।
भारत को 158 रनों का मिला था लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने भारत को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार ओपनिंग की। रोहित ने 19 गेंदों पर 40 रन बनाए। इसमें 3 छक्के और 4 चौके हैं। ईशान किशन ने 42 गेंदों पर 35 रन बनाए। विराट कोहली ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाए। विकेटकीपर ऋषभ पंत 8 रन ही बना सके। फिर सूर्य कुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। सूर्य कुमार ने 18 गेंदों पर 34 रन जड़े। वेंकटेश ने 13 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें : TATA IPL 2022: श्रेयस अय्यर बने नए सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान