पूर्णिया में नए आईजी शिवदीप लांडे (IG Shivdeep Lande) ने आज प्रभार ग्रहण किया। इस मौके पर निवर्तमान डीआईजी विकास कुमार ने उन्हें अपना प्रभार बतौर आईजी दिया। पूर्णिया पहुंचने पर शिवदीप लांडे का भव्य स्वागत किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी जिलों के एसपी के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर चलने, अपराध को नियंत्रित करने और इंटरस्टेड अपराध में कोऑर्डिनेशन करने की होगी। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधी दोनों के तरीके बदल गए हैं। इस पर अध्ययन करने की जरूरत है। आज युवा पीढ़ी स्मैक के नशे में अपराध करती है। उन्हें अपराध का मकसद पता नहीं होता।
उन्होंने कहा कि कहा कि उनके लिए यह इलाका पुराना है क्योंकि वो पूर्व में अररिया और पूर्णिया के भी एसपी के चार्ज में रह चुके हैं। इसके साथ ही सहरसा प्रमंडल के डीआईजी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि आईजी की जो भूमिका होती है उसमें वह सदैव अपने अधिकारियों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने अभी चार्ज लिया और इसके बाद चारों जिलों-पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे। सभी जिलों में जाएंगे भी और वहां के हालात को देखेंगे।
उन्होंने कहा कि यह इंटरनेशनल बॉर्डर भी है इसलिए इसकी चुनौतियां भी हैं, लेकिन उन्हें इसका अनुभव है। सीमावर्ती क्षेत्र में काम करने का काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है।सहरसा में भी था तो सुपौल बॉर्डर था। अभी भी मुजफ्फरपुर से आया हूं तो वहां सीतामढ़ी का बॉर्डर था। यह मेरे लिए नई बात नहीं है। समय के साथ बहुत सारे बदलाव हुए हैं।
Land For Job Case: लालू-तेजस्वी को राहत… कोर्ट ने समन का आदेश टाला, अगली सुनवाई 13 सितंबर को
शिवदीप लांडे ने कहा कि यहां एक दशक पहले आया था। हर जिले का क्राइम का पैटर्न देखना पड़ेगा। क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ क्राइम के नए ट्रेंड्स देखने पड़ेंगे। कुछ नए क्रिमिनल्स के गैंग्स आए हैं, वह देखने पड़ेंगे। जिलों में जाऊंगा और सारी चीजों को देखूंगा। मैं हमेशा संस्थाओं को ताकत देने में विश्वास करता हूं। एसपी, डीएसपी और थानेदार, ये सभी अलग-अलग संस्था हैं, मैं हरसंस्था को मजबूती दूंगा। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मैं इन संस्थाओं के साथ खड़ा रहूंगा। मेरी भूमिका अभिभावक की तरह उनको दिशा देना होगा। इंटर डिस्ट्रिक्ट कोपरेशन और कोआर्डिनेशन का काम करना होगा।