रांची : झारखंड पुलिस ने ‘जन शिकायत समाधान’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत 10 सितंबर को पूरे राज्यभर में एक साथ स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमे पीड़ित परिवार या पीड़ित व्यक्ति पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। पुलिस के मुताबिक, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ऑन स्पॉट ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान प्रशासनिक तंत्र के सभी विंग मौजूद रहेंगे, जिससे समस्याओं के निबटारे में आसानी होगी। रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आम लोगों से ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और इसका समाधान किया जाएगा। सभी अनुमंडल पुलिस मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि 10 सितंबर से समाधान कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो अब हर महीने चलेगी.. जहां कार्यक्रम के दौरान आने वाले शिकायतों का डाटा तैयार किया जाएगा और उसकी समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने बताया की इस कैंप को लेकर पुलिस ने ईमेल और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है जिसमे लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है और फिर उसका फॉलोअप भी ले सकते है।