आज मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा है। गणित का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि प्रश्न पत्र के लीक होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इंटर परीक्षा के पहले दिन भी गणित का प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह उड़ी थी।
पूरी सख्ती के साथ परीक्षा लेने का दावा
बिहार विद्यालय परीक्षा समित का दावा है कि मैट्रिक परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण होगी। इसको लेकर समिति ने कई तैयारियां की है। बोर्ड ने बताया कि प्रवेश पत्र पर जो फोटो रहेगा, उसकी स्कैन फोटो ओएमआर उत्तरपत्रक और उत्तरपुस्तिका पर रहेगी। परीक्षार्थी का मिलान ओएमआर उत्तरपत्रक एवं उत्तरपुस्तिका से की जाएगी। इस कारण फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाएंगे।
सूबे में 1525 परीक्षा केंद्र
मैट्रिक परीक्षा के लिए राज्य भर में 1525 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर 10 से 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है। बता दें परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए 0612-2232227 और 0612-2230051 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : बिहार में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, गया, सासाराम होते जाएगी हावड़ा