मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान कि ‘वह अब महागठबंधन के साथ नहीं जायेंगे’, पर बवाल मचा हुआ है। राजद नेता इसको लेकर लगातार सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं। वहीं जेडीयू नेताओं को सफाई देनी पड़ रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तंज कसा था। रोहिणी आचार्य के ट्वीट को लेकर जब जेडीयू नेताओं से पूछा गया तो वह भड़क गये। केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि रोहिणी आचार्य की बात पर चर्चा करने लायक नहीं है। तो वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि रोहिणी के बयान को हम सीरियस नहीं लेते।
छोड़िए रोहिणी आचार्य की बात को
पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी आचार्य के ट्वीट को लेकर ललन सिंह ने बयान देते हुए कहा छोड़िए रोहिणी आचार्य की बात को, हर आदमी की बात पर प्रतिक्रिया नहीं दी जाती है। रोहिणी आचार्य कितना गंभीर है, उस पर प्रतिक्रिया देना कोई जरूरी नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा है वही सही है। ललन सिंह ने कहा दो बार उनके साथ गए गलती हुई और इस बात को अगर मुख्यमंत्री ने कहा तो इसमें गलती स्वीकार करना है, सफाई देना थोड़े होता है। वहीं तेजस्वी यादव की यात्रा पर कहा कि तेजस्वी यादव को यात्रा करने दीजिए, पूरा घूमे कोई रुकावट नहीं है। इस राज्य में किसी को कोई रुकावट नहीं है, सब यात्रा करें लेकिन अंत में मिलेगा लड्डू।
यह सिर्फ फारुक और उमर अब्दुल्ला का कश्मीर नहीं है… अफज़ल गुरु वाले बयान पर भड़के रविशंकर प्रसाद
वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा उनके बयान को हम बहुत सीरियस नहीं लेते हैं। पत्रकारों को मंत्री अशोक चौधरी ने कहा आप लोगों के पास कोई काम नहीं है। कोई न्यूज़ नहीं है। नीतीश कुमार बोल चुके हैं तो बार-बार उसी न्यूज़ को क्यों चलाते हैं। मंत्री ने कहा आरजेडी वाले सवाल कर रहे हैं तो उनसे पूछिए कि क्यों सवाल कर रहे हैं, वो तो अपना विधायक बचाना चाहते हैं।