परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agrwal) ने गया में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय कार्यालय और बस पड़ाव का निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध 4.95 एकड़ भूमि का उपयोग करके बस पड़ाव को अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल में विकसित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था तथा पूरे परिसर को जलजमाव मुक्त रखने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बस टर्मिनल विकसित करने हेतु दें प्रस्ताव
प्रमंडलीय भवन के जर्जर स्थिति में रहने के कारण भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के माध्यम से अभिलंब इसका निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार ध्वस्त इसके स्थान पर नए बस टर्मिनल का निर्माण हेतु प्रस्ताव स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परिसर के अधिकतम क्षेत्र का उपयोग वाहनों की पार्किंग, संचालन एवं यात्रियों की सुविधा हेतु उपयोग किया जाए। प्रशासनिक कार्य हेतु प्रथम एवं द्वितीय तल का उपयोग किया जाए।
मत्वपूर्ण मार्गों को चिन्हित किया जाय
परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि अंतरराज्यीय बस सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण मार्गों और गंतव्यों की पहचान करें और अन्य राज्यों के परिवहन निगमों के साथ समझौते करें। गया धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के कारण विभिन्न राज्यों के लिए महत्वपूर्ण स्थान/ मार्गों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार उन राज्यों के परिवहन निगम के साथ एकारनामा कर वाहनों के परिचालन की कार्रवाई की जाए।
सांसद सुधाकर सिंह ने कैमूर पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र… थाना प्रभारी ने किसानों को दी थी धमकी
15 जर्जर बसों की होगी स्क्रेपिंग
निरीक्षण के दौरान परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि जर्जर बसों को स्क्रेपिंग सेंटर में स्क्रैप कराएं। 15 बस जर्जर स्थिति में है। पुराने, अपरिचालन योग्य वाहनों को नष्ट करें और नीलाम करें।
पीएम- ई बस सेवा योजना के तहत 50 बसों का होगा परिचालन
गया में पीएम- ई बस सेवा योजना के तहत 50 बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए परिवहन सचिव ने मार्गों का चयन कर आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास करने का निर्देश दिया। इसके साथ ई बसों की चार्जिंग हेतु पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को कहा।
परिवहन सचिव ने प्रशासक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को निम्नलिखित निर्देश दिए :-
- मौजूदा जर्जर भवन को ध्वस्त कर नए बस टर्मिनल का निर्माण करें, जिसमें पार्किंग, परिचालन और यात्री सुविधाएं हों।
- वाहनों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग बिंदु सुनिश्चित करें और फ्रंट एरिया को खुली जगह के रूप में रखें।
- परिसर को साफ और सुव्यवस्थित रखें और पुराने वाहनों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता स्टिकर प्रदर्शित करें।
- आवासीय भवन, जो जर्जर स्थिति में है, को ध्वस्त करें और स्थान का बेहतर उपयोग करें।
निर्देशों का क्रियान्वयन
परिवहन सचिव ने प्रशासक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को इन निर्देशों का अनुपालन सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी बेबी कुमारी एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन, गया से समन्वय स्थापित कर कराने को कहा।