राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी। सुबह-सुबह हुई इस हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने पटना सिटी में सड़क जैम कर आगजनी की। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही और गश्ती दल ना होने की वजह से यह हत्या हुई है। अगर गश्ती दल सड़क पर पेट्रोलिंग करती रहती तो यह घटना नहीं होती। प्रदर्शन करने वालों में स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ता भी थे, जो इस हत्या का विरोध कर रहे थे। और अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे।
बता दें कि इस घटना को लेकर एक ओर जहां लोगों में आक्रोश है वहीं बिहार की सियासत में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजद नेता तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने इसको लेकर सरकार को घेरा है तो भाकपा माले के नेता भी सड़क पर उतर गये हैं। हाथों में बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाकपा नेता अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। माले नेताओं का कहना है कि बिहार में अपराध बढ़ गया है, लेकिन सरकार कुछ कर नहीं रही। नीतीश कुमार को शर्म करना चाहिए।
ता दें कि राजधानी पटना में सुबह-सुबह अपराधियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पटना सिटी के मंगल तालाब के पास मनोज कमलिया गेट की है। मृतक की पहचान बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में की गई है। घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। श्याम सुंदर मनोज कमलिया गेट के पास पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने गोली मार दी। श्याम सुंदर बीजेपी से पटना सिटी चौक के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष थे।
इंहा कऊन राज ह, बताईं चाचा जी… पटना में बीजेपी नेता की हत्या पर अब रोहिणी आचार्य ने सरकार को घेरा