बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को 534 पशु चिकित्सा इकाई और कॉल सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्र सरकार के मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी उत्पाद के मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग इस मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को हरी झंडी देखकर रवाना किया। यह वैन बिहार के तमाम जिलों में जाएगी, जहां पशुओं का इलाज किया जाएगा।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी ने पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 534 मोबाइल पशु चिकित्सालय और कॉल सेंटर से बिहार भर के पशुपालकों को लाभ होगा। 534 में 307 मोबाइल चिकित्सालय वैन के लिए भारत सरकार ने राशि उपलब्ध कराई है। 227 के लिए बिहार सरकार ने धनराशि दी है। इससे 3 करोड़ 65 लाख पशुओं को फायदा होगा।
नीतीश कुमार ने 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयों और कॉल सेंटर का लोकार्पण किया
उन्होंने कहा कि इससे सुदूर इलाकों में रहने वाले पशुपालक भी लाभान्वित होंगे। हर प्रखंड के लिए एक मोबाइल पशु चिकित्सालय वैन होगा उपलब्ध। किसानों को निशुल्क सुविधा मिलेगी। हर पशु चिकित्सालय में 40 तरह की दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। मंत्री ने कहा कि पीएम का सपना पूरा होगा। किसानों की आय दोगुनी होगी। गाय भैंस से लेकर बकरी मुर्गी घोड़ा सबका इलाज होगा। टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था होगी। हर दिन दो गांव में घूमेगा वैन। 1962 टाल फ्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है।