पटना: बिहार में लालू के करीबियों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई। प्रवर्तन निदेशालय ने लालू परिवार के नजदीकी सुभाष यादव और अशोक कुमार की करीब 68 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। सुभाष यादव पहले से बालू तस्करी और अवैध कमाई के आरोप में जेल में बंद हैं। बताया जा रहा कि बालू के अवैध कारोबार में लिप्त ब्रॉडसंस कंपनी से जुड़े सुभाष यादव और अशोक कुमार की करोड़ो की संपत्ति जब्त की गयी है।
ईडी ने पटना, देहरादून और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में संबंधित दोनों आरोपियों की पांच संपत्ति को जब्त किया गया है। ईडी ने अपने बयान में कहा है कि सुभाष यादव ब्रॉडसन कंपनी के पूर्व निदेशक हैं, वहीं अशोक कुमार इस कंपनी के मौजूदा निदेशक हैं। आरोप है कि ब्रॉडसन कंपनी ने बिहार से बालू खनन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है। ईडी पहले से ही इस मामले की जांच कर रही है। वहीं सुभाष यादव पहले से ही जेल में हैं उन्हें बालू तस्करी और अवैध कमाई के मामले में ईडी ने इसी साल मार्च में गिरफ्तार कर लिया था। बताते चलें कि ईडी ने 9 मार्च को सुभाष यादव के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी। रेड में 2 करोड़ कैश के साथ बेनामी संपत्ति के सबूत मिलने के बाद बालू कारोबारी और आरजेडी नेता सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था।