राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी आभार, जनसंवाद यात्रा पर निकल चुके हैं। उनकी यात्रा को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने तंज कसा है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कहा कि तेजस्वी यादव केवल 4 सीट पर ही ना आभार व्यक्त करेंगे। लोकसभा चुनाव में तेजस्वी की पार्टी के चार सांसद चुने गये हैं। इसलिए तेजस्वी यादव को अपनी यात्रा का नाम बदलकर भार यात्रा कर देनी चाहिए। चार सीट छोड़कर सभी सीट हार गए तो भार ही पड़ा उनके ऊपर।
नीरक कुमार ने अति पिछड़ा को दो ही सीट दिए जाने पर तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया। बीमा भारती के चुनाव हारने का ठीकरा भी तेजस्वी यादव पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि राजद ने अति पिछड़ा के साथ अन्याय किया है। राजद ने अति पिछड़ा को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है। अति पिछड़ा को 23 सीट में दो सीट दिया था।
जनसंवाद यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव… NDA सरकार पर जमकर बोला हमला
नीरज ने तेजस्वी की संपत्ति पर भी तंज कसते हुए कहा कि आभार यात्रा पर लोगों को बताएं कि उन्हें पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा 16 धुर, मुजफ्फरपुर में 25 बीघा और गोपालगंज में 9 बीघा जमीन है। जबकि, उनकी पैतृक जमीन मात्र एक बीघा थी। लालू प्रसाद यादव के शासनकाल और अपने भ्रष्टाचार की बात जरूर बताइएगा। केंद्र में रहकर भी लालू प्रसाद यादव ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न नहीं दिलाया।
‘कैबिनेट विस्तार से पहले गिर जाएगी सरकार…’ नीतीश-अनंत की मुलाक़ात पर भड़क गई RJD
वहीं बिहार में अपराधिक घटनाओं पर राजद के सवाल उठाने पर नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में आम हो या खास कोई भी अपराधिक घटना हो उसे रोकने का काम पुलिस करती है। विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। अगर पुलिस की मदद कर सकते हैं तो करना चाहिए। हमारी सरकार में कहीं भी घटना होती है तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। अपराधी पकड़े जाते हैं, उनकी सजा भी होती है।