पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर आज सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने टीडीपी नेता व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की। पप्पू यादव ने उड्डयन मंत्री को पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) पर टर्मिनल बना कर यथा शीघ्र हवाई अड्डा संचालन के लिए माँग पत्र भी दिया।
इस दौरान सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से शीघ्र पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण और सुचारू रूप से संचालन हेतु यथाशीघ्र कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया। मुलाकात के दौरान सांसद ने उन्हें एक पत्र सौंप कर पूर्णिया एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और कहा कि इससे कोसी-सीमांचल के क्षेत्र में विकास के कार्यों को गति मिलेगी।
‘मणिपुर पर भाजपा और उसकी पे-रोल मीडिया चुप… ‘चौपट राजा’ विदेश भ्रमण पर है’
गौरतलब है कि पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग काफी लंबे अर्से से चली आ रही है। इसको लेकर समय-समय पर जनआंदोलन भी हो चुका है लेकिन अब सांसद बनने के बाद पप्पू यादव ने एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कमर कस ली है। इसी क्रम में उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू से मुलाकात की है। इससे पहले जुलाई में भी पप्पू यादव ने राम मोहन नायडू से मुलाक़ात की थी।