आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज (मगंलवार) से राज्य में ‘आभार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। तेजस्वी यादव की यह यात्रा कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से शुरू हो रही है। वह समस्तीपुर पहुंच चुके हैं। बिहार मे राजद संगठन की मजबूती और विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रथम चरण की अपनी सात दिवसीय कार्यकर्ता संवाद सह आभार यात्रा आज समस्तीपुर से शुरू किया।
इस अवसर पर समस्तीपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को सरकार संरक्षण दे रही है। जिसके कारण प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति चरमरा गई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू की प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है यहां विकास ठप है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के दो डिप्टी सीएम का एक ही काम है राजद और लालू प्रसाद यादव को गाली देना, न कि बिहार का विकास करना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में एनडीए सरकार के 18 साल हो गए। लेकिन बेरोजगारी एवं पलायन की समस्या दूर नहीं हो सकी।
बताते चलें कि तेजस्वी यादव की इस यात्रा के पहले चरण की शुरुआत समस्तीपुर से हो रही है, जहां वो आज और कल यानी की 11 सितंबर को रुकेंगे। इसके बाद दो दिनों की यात्रा दरभंगा में होगी फिर उसके बाद मधुबनी में दो दिनों तक वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। पहले चरण का आखिरी पड़ाव मुजफ्फपुर में होगा। पहले चरण की यह यात्रा 17 सितंबर चक चलेगी। कहा जा रहा है कि पहले चरण के बाद आगे का शेड्यूल तय किया जाएगा।
बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक और नेता बिहार के गांव-गांव में जाकर चलाएंगे सदस्यता अभियान
यात्रा का मकसद संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करना और फीडबैक लेना है। इसे आभार यात्रा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पार्टी के अनुसार, जनता ने लोकसभा चुनाव और विश्वास यात्रा में जिस तरह का समर्थन दिया है, उसके लिए जनता को शुक्रिया अदा करना जरूरी है। कहा जा रहा है अपनी इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव बिहार की हर विधानसभा (243 सीटों) तक पहुंचेंगे।