रांची: दो दिनों की आहूत सामूहिक अवकाश के आज दूसरे दिन भी सचिवालय कर्मचारी काम से दूर रहे। इस प्रकार सचिवालय सेवा के पदाधिकारी-कर्मचारी के सामूहिक अवकाश में चले जाने से सचिवालय का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। बता दें दो दिनों के अंदर 6000 से अधिक फाइलों की मूवमेंट रूक गयी है।अपनी मांगों को लेकर संघ ने 12 सिंतबर तक सामूहिक अवकाश में रहने का निर्णय लिया है।
सचिवालय संघ अड़ा है कि अपनी मांगों के लिए उन्हें सरकार से लिखित आश्वासन चहिए। कार्मिक सचिव और वित्त सचिव ने मेंबर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा कि पद सृजन के लिए एक कमिटी का गठन किया जायेगा, जो 15 दिनों के अंदर संघ की मांगों पर निर्णय लेगी। वहीं संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद और महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा ने कहा कि बैकलॉग का पद देने के बाद कमिटी बनायी जाये। क्योंकि कमिटी की रिर्पोट आने में काफी समय लग जायेगा। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि संघ के प्रस्तावों पर पहले से ही मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त है। मालूम हो कि अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर पिछले तीन महीने से सचिवालय सेवा संघ के पदाधिकारी-कर्मचारी आंदोलनरत हैं। जिनमें सचिवालय सेवा के पदाधिकारी व कर्मचारी की लंबित प्रोन्नति दी जाये। प्रशाखा पदाधिकारी के पदों पर भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति का लाभ दें। प्रशाखा पदाधिकारियों को अकार्यात्मक वेतनमान की स्वीकृति दें। सचिवालय सेवा के उप सचिव एवं संयुक्त सचिव स्तर के पदों का सृजन हो। संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव व प्रशाखा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर प्रोन्नति मिले। शिशु शिक्षण भत्ता दें और सचिवालय सेवा के मूल कोटि के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती हो।