इन दिनों झारखंड के कोडरमा में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बुधवार को जिले के झुमरी तिलैया में थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक घर में लूटपाट का मामला सामने आया।
बताया जा रहा है कि शीतला माता मंदिर रोड स्थित रत्नाकर शर्मा के घर में पोते-पोतियों के साथ सो रहे थे और उनकी पत्नी और बेटी बाजार गई थी। वहीं बहू घर के आंगन में कपड़े सूखा रही थी। जब बहू आंगन से कमरे में पहुंची तो उनसे 2 अनजान लोगों को घर में देखा। वो कुछ कह पाती, इतने में अपराधियों ने स्प्रे छिड़क कर के महिला, सो रहे बच्चों और रत्नाकर शर्मा को बेहोश कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने रत्नाकर शर्मा के परिजनों के हाथ-पैर बांधे और घर में रखा नकद और 6 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।
जब सब लोग होश में आए तो उन्होंने देखा पूरा घर बिखरा पड़ा है, इसे बाद जैसे-तैसे उन्होंने खुद को और एक-दूसरे को खोलकर मोहल्ले वालों को जानकारी दी। इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को लेकर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है, अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।