बिहार में शिक्षा व्यवस्था तो पहले से ही बदहाली की मार झेल रही है लेकिन अब विधालयों में अनेक जुर्मों ने दस्तक दे दी है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना गया जिले से सामने आयी है। जहां बड़ी बेदर्दी से विद्यालय प्रबंधन (School Management) ने एक बच्चे की जान ले ली। यह पूरा मामला गया के जीडी गोयनका स्कूल का है।
परिजनों ने की F.I.R दर्ज
बता दें कि गया पटना मार्ग पर रसलपुर गांव स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा का एक छात्र कृष प्रकाश की बेरहमी से पिटाई की जाने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर मृतक के परिवारवालों ने स्थानीय थाने में F.I.R दर्ज करवाई। मृतक के परिवारवालों ने बताया कि आज स्कूल से वापस आने वक्त अचानक विद्यालय में 4 छात्रों को बुलाया गया और उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। वहीं इस घटना के कारण बस से घर लौटते वक्त छात्र कृष प्रकाश की मौत हो गई।
पुलिस कर रही जांच
वहीं मृतक का भाई भी छात्रों की पिटाई के वक्त वहां मौजूद था। मृतक का भाई ने बताया कि जब छात्रों की पिटाई हो रही थी उस समय बच्चे दर्द से चिल्ला रहे थे। वहीं बस में बैठने के बाद कृष कुमार गुस्से से लाल हो चूका था , लेकिन दर्कुद के कारण कुछ भी बोल नहीं पा रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ14 वर्षीय, कृष की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।