धनबाद: धनबाद में आयोजित अपने सम्मान समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि महागठबंधन सरकार की लोकप्रियता से भाजपा डरी हुई है। डर की वजह से कभी मइयां सम्मान योजना तो कभी अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है। केशव का ये बयान राजनीतिक गलियारे में निस्संदेह हलचल पैदा करने वाला है। साथ ही आपको बता दें कि इस सभा से पूर्व कांग्रेस द्वारा संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी को बूथ स्तर तक जाकर बूथ एजेंट को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
इस बैठक में सबसे बड़ा मंथन इस बात पर हुआ कि विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले सीटों की संख्या तीन गुनी अधिक हो। इस कार्यक्रम में धनबाद के तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हुए। इस दौरान धनबाद विधानसभा क्षेत्र से सीट के दावेदार अशोक सिंह ने केशव महतो कमलेश को जमीन से जुड़ा हुआ नेता बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है यही वजह है कि 6 विधानसभा सीटों के लिए 50 से अधिक दावेदारों ने अपना दावा ठोका है। ऐसे में पार्टी आला कमान जिसे भी टिकट देगी सभी मिलकर उसे जीताने का काम करेंगे। सूबे में महागठबंधन की सरकार की लोकप्रियता बढ़ी हुई है। कई बड़े-बड़े कार्य हुए हैं। मंईयां सम्मान योजना के साथ-साथ सर्वजन पेंशन योजना, वरिष्ठ वकीलों को पेंशन योजना समेत वह तमाम योजनाएं जो इस राज्य की जनता के लिए लागू की गई है उससे भाजपा घबरा गई है। वह डरी हुई है और सरकार के खिलाफ लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं होगी और एक बार पुनः महा गठबंधन की सरकार झारखंड में बनेगी।