मुजफ्फरपुर: सात सितंबर को जेपी नड्डा ने किया था उद्घाटन और 13 सितंबर को भवन में आ गई दरार। जी हां हम बात कर रहें हैं मुजफ्फरपुर के SKMCH मेडिकल कॉलेज कैंपस में बने हुए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की। बता दें इस ब्लाक को बनाने की लागत 150 करोड़ रुपए आई थी वहीं एक हफ्ते के भीतर ही सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के पीछे वाले हिस्से में दरार आ गयी। इसे लेकर एक बार फिर सरकारी कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है। बता दें इमारत के पिछले हिस्से में करीब डेढ़ फीट ऊपर दरार आ गया है। सात सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने बड़े समारोह के साथ इस भवन का उद्घाटन किया था।
हालांकि इस दरार को लेकर दावा किया जा रहा है कि इससे बिल्डिंग को कोई खतरा नही है। इसके निचले वाले हिस्से में बस प्लास्टर टूटा है, बिल्डिंग पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लेकर बताया गया कि प्रभावित स्थान के प्लास्टर को तोड़ कर ढका जा रहा है। बता दें कि सुपर स्पेशियलिटी को छिपाने के लिए अब इसे पेंट से ढक दिया गया है। पूरे मामले में एसकेएमसीएच की अधीक्षक सह सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की निदेशक डॉ. कुमारी बिभा ने बताया कि इस मामले में पूरी जानकारी ली जाएगी और कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भवन में जो दरार आने की जानकारी मिली है इसको जाकर देखेंगे, इसके साथ ही उसके लिए विभाग को पत्राचार करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि अभी तक की जानकारी में कोई भी तरह का खतरा नहीं है।