यूपी के बाद अब झारखंड की राजधानी में भेड़ियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। दरअसल रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के जंगल बींजा भैजबोना में भेड़ियां के हमले में 2 ग्रामीण घायल हो गए, जानकारी के मुताबिक भेड़ियों ने झुंड में आकर आतंक मचाया और हमला कर दिया। दोनों घायलों की पहचान 55 वर्षीय बिंजा निवासी बैजा भुइंया और 50 वर्षीय बहुरा गंझू के रूप में हुई है, फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
दोनों घायल अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल गए थे। इसी दौरान हमला हुए तो वे शोर मचाने लगे, हंगामा सुनकर अन्य गांव वाले जंगल की ओर भागे। ग्रामीणों को देख भेड़िए जंगल की ओर भाग निकले। फिलहाल घटना के बाद से ग्रामीण डरे-सहमें हैं में दहशत का माहौल है। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों ने बच्चों और महिलाओं को जंगल की ओर जाने से रोक दिया है।
इससे पहले उत्तरप्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक देखने को मिला था। वहां के लोग अबतक परेशान हैं, लगातार भेड़िए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल रांची में भी वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है।