Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी सत्ता में आने के लिए एठी-चोटी का बल लगा रही है। जेएमएम से सत्ता छीनने के लिए पार्टी अब जल्द ही अपने दिग्गजों को जमीन पर उतारेगी, इसकी शुरुआत खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। आगामी 20 सितंबर को अमित शाह साहिबगंज जिले से चुनाव में हुंकार भरेंगे। इसके बाद असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी झारखंड के दौरे पर आएंगे।
कहा जा रहा है कि आगामी 21 सितंबर को सीएम योगी झारखंड के गढ़वा का दौरा करेंगे, जहां वे परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि जिले की भवनाथपुर विधानसभा के बाबा बंशीधर भगवान के मंदिर में पूजा पाठ कर इस यात्रा की शुरुआत की जाएगी, इसमें योगी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचेगे। दोनों नेता भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।
दूसरे दिन 22 सितंबर को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र मे संकल्प यात्रा की शुरुआत की जाएगी, इसमें दिल्ली से भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, गोरखपुर मे सांसद और अभिनेता रवि किशन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और धनबाद विधायक राज सिन्हा भी शमिल होंगे।