पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिहार सरकार उनकी जासूसी करवा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यह भी आरोप लगाया कि उनकी जो आभार यात्रा चल रही है। उसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार ने आईबी और स्पेशल ब्रांच के लोगों को लगा रखा है। उन्होंने बाकायदा पूरी घटना का जिक्र भी किया। तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी “आभार यात्रा” पर हैं। 10 सितंबर से शुरू हुई उनकी आभार यात्रा का आज पांचवा दिन है। पांचवें दिन उन्होंने मधुबनी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए।
हमारी बैठकों में स्पेशल ब्रांच के लोग
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह आरोप लगाया है कि उनकी जासूसी की जा रही है। इसके लिए उनकी बैठकों और सभा में स्पेशल ब्रांच के लोगों को भेजा जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जो बैठक में बोल रहे थे। उन्हें यह लोग नोट कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जब पार्टी की बैठक चल रही थी। तब यह लोग पत्रकार के रूप में बैठे हुए थे। आमतौर पर पत्रकार जब पार्टी की इंटरनल बैठक होती है तो फोटो लेकर चले जाते हैं। मगर यह लोग हिलने का नाम नहीं ले रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जमीन से पूछा गया तो इन्होंने अपनी आईडी कार्ड दिखा कर बताया कि हम लोग स्पेशल ब्रांच के लोग हैं।
भयभीत और डरे हुए हैं नीतीश कुमार!
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्पेशल ब्रांच के लोगों की पार्टी की इंटरनल बैठक में मौजूदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री डरे हुए हैं, उन्हें लग रहा है कि हमारी यात्रा कैसे चल रही है। तेजस्वी यादव ने यह सवाल उठाया की पार्टी के इंटरनल बैठक में स्पेशल ब्रांच और आईबी के लोगों के होने का क्या मतलब है? तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि यदि इतनी निगाह बिहार के अपराधियों पर रखी जाती तो बिहार में अपराध का ग्राफ कम होता।
फ्रंट पेज विज्ञापन का भी मुद्दा उठाया
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग पैसे से हो रही है। उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए चढ़ावे का जिक्र किया। मधुबनी में तेजस्वी यादव ने एक अखबार पर छापे के फुल पेज विज्ञापन का जिक्र करते हुए कहा कि चढ़ावों का पैसा इन विज्ञापन से ही खर्च किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया यह विज्ञापन अभियंता दिवस पर दिया गया है, लेकिन इसमें किसी निवेदक का नाम नहीं है।
पूर्वजों की गलती है, मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो… कांग्रेस पर भड़के गिरिराज सिंह
उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन दल की तरफ से नहीं है। मगर इस फ्रंट पर विज्ञापन पर सभी मंत्रियों की फोटो लगी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का विज्ञापन हमने कभी नहीं देखा है। तेजस्वी यादव ने विज्ञापन पर होने वाले खर्च का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की फ्रंट पेज विज्ञापन यदि पूरे बिहार में छपता है। तो इसमें कितना खर्च होता है यह सभी जानते हैं। उन्होंने कहा यह पूरा भ्रष्टाचार है। जो यह दिखाई देता है। उन्होंने कहा, सरकार पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में डूबी है।