रविवार को धनबाद जिला प्रशासन की टीम ने जेल में रेड की, इस दौरान कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। अभी कुछ दिन पहले ही धनबाद जेल गेट पर चेकिंग की गई थी, उस दौरान जेल के कक्षपाल के पास से गांजा, नशीली दवाइयां और मोबाइल मिला था। इस घटना के बाद से ही धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
15 सितंबर को एसडीएम उदय रजक, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस दलबल के साथ जेल पहुंचे, जहां उन्होंने छापेमारी की। इस दौरान कैदियों के वार्ड की जांच हो, या स्पेशल सेल, जेल अस्पताल, शौचालय की जांच, जिला प्रशासन ने जेल का ऐसा कोई कोना नहीं छोड़ा जहां तलाशी नहीं ली गई हो।
छापेमारी के दौरान डीएसपी ने बताया कि ‘डीसी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी, हालांकि छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया। यह रूटीन जांच थी, इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।’
दरअसल 11 सितंबर को जेल के गेट पर ट्रैकिंग की गई थी, इस दौरान कक्षपाल इग्नासियुल आइंद को पकड़ा गया था। इसके बाद कक्षपाल ने कबूल किया था कि वह 4000 रुपए लेकर धनबाद जेल में बंद कैदी को नशे का सामान और मोबाइल पहुंचाने जा रहा था। इसके बाद में जेल आईजी ने कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया था।