रांची: पिछले तीन दिनों से झारखंड में लगातर हो रही बारिश से न सिर्फ लोग हताहत हुए हैं बल्कि अब धरती भी डोल रही है। भारी बारिश के कारण गिरीडीह के बनियाडीह-कबरीबाद सड़क के किनारे तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई। वहां जमीन में सडक के किनारे में दरार पड़ गई है। इसस तेज आवाज क साथ भूमि के धंसने के कारण आसपास के इलाके में अफसरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के कारण जमीन धंस गई और वहां बड़ा गोफ बन गया है।
बता दें यह इलाका सीसीएल के अंतर्गत आता है। वहीं सीसीएल प्रबंधन ने अपने अधिकारियों को इस गोफ भरने का निर्देश दिया है। इसके अलावा दुमका में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर सोमवार को लैंड स्लाइडिंग की घटना हुई है। इस आपदा के बाद वहां का आवागमन ठप हो गया है। हालांकि प्रशासन के द्वारा सड़क से पहाड़ का मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं इससे किसी तरह के जान-माल का नुकसान होने की सूचना नहीं है। बता दें दस लैंड स्लाईड से दो दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। लैंड स्लाइडिंग रानीश्वर के बांसकुली मसलिया सड़क के पास हुई है। इसके कारण बांसकुली-मसलिया सड़क पर आवागम ठप हो गया है।