झारखंड में सोमवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दरअसल चक्रधरपुर रेलमंडल में मनोहरपुर के सोनपोखरी गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी में तैनात रेलकर्मी धनेश्वर महतो की मौत हो गई।
धनेश्वर महतो 54 साल के थे और रेलवे में कीमैन के पद पर कार्यरत थे। धनेश्वर मूल रूप से मनोहरपुर थाने के तरतरा गांव के निवासी थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को जब वे ड्यूटी पर थे, तभी पोल क्रमांक 364/24 डाउन लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अस्पताल भेजा और उनके परिजनों को सूचना दी। इधर मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव भर में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीयों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ‘धनेश्वर महतो के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और अनुकंपा के अलावा घर में किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए।’