पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक छात्रा इंदु कुमारी (18) ने पुल से चढ़कर पुनपुन नदी (Punpun River) में छलांग लगा दी। छात्रा के पुनपुन नदी में छलांग लगाने के बाद वहां मौजूद एक युवक छात्रा को बचाने के लिए पुनपुन नदी में कूदा, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी छात्रा को बचा नहीं सका। छात्रा तेज बहाव के बीच लापता हो गई।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस ने इसकी सूचना SDRF टीम को दी। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लड़की को नदी में तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। उधर, लापता लड़की के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
धनबाद रेल अस्पताल में हादसा, छत पर शॉट सर्किट से लगी आग
छात्रा की पहचान सोमर पासवान की 18 वर्षीय बेटी इंदु कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंदु किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से नाराज थी और इंदु ने पुल से अचानक पुनपुन नदी में छलांग लगा दी। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लड़की को बचाने के लिए वहां मौजूद युवक ने भी उफनती नदी में छलांग लगा दी लेकर उसे नहीं बचा सका और वह पानी के तेज बहाव में बह गई।