साहिबगंज: आगामी 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। साबिहगंज में वीर शहीद सिदो कान्हू की जनस्थली बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह से अमित शाह झारखंड विधानसभा चुनाव का बिलुग फूंकेंगे। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। बता दें कि पहले अमित शाह का कार्यक्रम बोरियो में निर्धारित था बाद में सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को पुलिस लाइन में करने का निर्णय लिया गया। इस बदलाव के बाद पुलिस लाइन में जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर तैयारी में जुट गयी है। साथ ही कारीगरों द्वारा मंच बनने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

मालूम हो कि साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान (मोदी मैदान) में विशाल जनसभा को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन से पंडाल बनने का काम भूमि पूजन करके किया गया। राजमहल से भाजपा विधायक अनंत ओझा, जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, रामानंद साह सहित अन्य ने भूमि पूजन किया। इसके बाद विधायक ने जनसभा के लिए बनने वाले पंडाल के स्थल व जनता के बैठने की जगह, पत्रकार दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। वहीं नेता के मंच पर आगमन, जनता के प्रवेश व निकास द्वार आदि बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश टेंट संचालक को दिये। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गरिमा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।