रांची: झारखंड हाईकोर्ट में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में आज सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट में सरकार ने माना कि प्रदेश में घुसपैठ हुई है। इस मामले में अबतक साहेबगंज जिले में चार केस मिले हैं। बता दें पिछले कई महिनों से झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने भी कड़े निदेश दिए हैं। इसके बाद आज की सुनवाई में केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता ने पक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन के लिए सरकार तैयार है। वहीं राज्य सरकार ने कहा कि बातचीत करके तय करेंगे। वहीं पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने कमेटी की बात कही थी। पिछली सुनवाई में केंद्र की ओर से काउंटर एफिडेविट दाखिल किया गया था। एफिडेविट में कहा गया था कि 44% से 28% ट्राइबल की संख्या हुई। बता दें कि, सैयद दानियल दानिश ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। वहीं इस मामले में 19 सितंबर तक एफिडेविट फाइल करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी।