रांची के इंजीनियरिंग छात्र की ओड़िशा में मौ’त हो गई, फिलहाल मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्’या हुई है। इधर मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है।
दरअसल ओड़िशा के भुवनेश्वर में स्थित आईटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में रांची के अभिषेक रवि की मौ’त के बाद कॉलेज और पुलिस प्रशासन ने इसे दुर्घटना बताते हुए कहा है कि ‘युवक सीढ़ियों से गिर गया था, इसके बाद मौ’त हुई।’ हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि ‘बेटे की रैगिंग कर हत्’या कर दी गई है, कॉलेज प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हत्’या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है।’
इधर जानकारी मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अभिषेक रवि की मौ’त पर दुख जताया और ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी से मांग की है कि ‘मामले पर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और इस जांच में जो भी दोषी पाए जाएं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।’ वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का कहना है कि ‘अभिषेक के परिजन रैगिंग और हत्’या के आरोप लगा रहे हैं। अगर सच में रैगिंग और हत्’या से जुड़ा मामला है तो यह गंभीर विषय है। ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास और सीएम निष्पक्ष जांच कराएं, जिससे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।’