हाजीपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार सरकार ने विशेष अभियान चला कर बिहार भर के 1 लाख 21 हजार परिवारों का चयन किया और 89 हजार परिवारों को घर बनाने के लिए खाते में पैसा ट्रांसफर किया है। इनमें से 50 हजार परिवारों की पूरी राशि दी गई और नया घर बनने के बाद नए घर की चाबी थमा दी गई है। खास बात ये है कि ये पूरा अभियान महज 15 दिनों पूरा किया गया है। और पीएम मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर 50 हजार परिवारों को घर की सौगात दी गई।
ग्रामीण विकास विभाग ने हाजीपुर में कार्यक्रम के दौरान नए मकान पाने वाले परिवारों को चाभी थमाई है। हाजीपुर के बीका में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेहद कम समय में पूरा किये गए इस ख़ास अभियान के लिए प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री और अपने विभाग के अधिकारियों की सराहना की है।
पटना-गया से आज से दौड़ेंगी वंदे भारत ट्रेन, जानें समय और किराया
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पीएम आवाज योजना के हितग्राहियों को सबसे बड़ी सौगात मिली। दरअसल, इस योजना के तहत 50 हजार लोगों का गृह प्रवेश कराया गया। पीएम मोदी की सोच है कि घर की चाबी-सम्मान, आत्मविश्वास, सुनिश्चित भविष्य और बढ़ती संभावनाओं का द्वार खोलती है। इसी सोच के साथ साल 2016 में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की शुरूआत हुई।