Jharkhand Train News: झारखंड में हो रही तेज बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिर गई, इसके बाद वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। दरअसल सिधवार-सांकी रेलखंड के बीच टनल नंबर 2 के पास मंगलवार को अचानक ऊपर से एक बड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर आकर गिर गई, इस दौरान सांकी से बरकाकाना लौट रहा इंजन हादसे की चपेट में आ गया।
पहाड़ से चट्टान गिरने से इंजन का आगे वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, हालांकि राहत की बात है कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना के दौरान लोको पायलट ने जब तक इंजन रोका तब तक चट्टान इंजन से घिसटते हुए काफी आगे और इंजन के नीचे आ चुकी थी। बताया जा रहा है कि इस घटना में रेलवे ट्रैक का करीब 100 स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गया है,साथ ही ट्रैक अलग-अलग जगह से टेढ़ा भी हुआ है। हाल ही में रेलवे ने पहाड़ से चट्टानें ना गिरें, इसके लिए जाल लगाने का काम किया है, लेकिन चट्टान बड़ी होने की वजह से जाल उसे रोक नहीं पाया।
घटना के बाद रेस्क्यू टीम, रेलवे की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची, इसके बाद से इंजन के नीचे से चट्टान को निकालने का काम जारी है। इधर घटना के बाद से वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है, इसमें पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस और आसनसोल-हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस जो बरकाकाना, सिधवार, हेहल, सांकी, बीआईटी मेसरा, टाटीसिलवे, रांची तक जाती थी, लेकिन अब यह ट्रेनें मुरी के रास्ते बरकाकाना तक आएगी। इसके अलावा 18 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22349- 22350 पटना- रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस बरकाकाना- मुरी- रांची के रास्ते जाएगी। वहीं गुरुवार को गाड़ी संख्या 13513- 13514 आसनसोल- हटिया- आसनसोल एक्सप्रेस बरकाकाना- मुरी- रांची के रास्ते चलाई जाएगी।