पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को कटिहार के मनिहारी स्थित गंगा नदी में अपने पिता चंद्र नारायण यादव (Chandra Narayan Yadav) का अस्थि कलश का विसर्जन किया। जहां नाव से बीच गंगा में पहुंच कर अस्थि कलश विसर्जन के बाद सांसद पप्पू यादव पिता की याद में भावुक हो गए। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि उनके पिता बड़े साधक थे और आनंद मार्ग के अनुयाई थे।
बिहार की जेलों में छापेमारी… कैदी वार्डों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई
उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को उनकी याद में पूर्णिया में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, नीतीश कुमार ने फोन कर उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पत्र लिखकर पिता के नहीं होने का दुख जाहिर किया है।
बता दें कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर सांत्वना दी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपके पिता चंद्र नारायण यादव के निधन के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।