लालू परिवार अब नई मुसीबत में है। पहले से ही कई मामले लालू परिवार के सदस्यों पर चल रहे हैं। लालू यादव तो सजायाफ्ता हो चुके हैं और अभी जमानत पर बाहर हैं। इस बीच केन्द्र सरकार ने CBI को बिहार के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। CBI ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी है। तेजस्वी यादव विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं, इससे पहले लालू परिवार के लिए यह बड़ा झटका सामने आया है।
आपको बता दें कि इससे पहले 18 सितंबर को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। इसके साथ ही पहली बार कोर्ट ने इस मामले में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा है। दरअसल, कोर्ट का कहना है कि ‘तेजप्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे।’ इससे पहले ईडी ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था। इस मामले में अब 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी। सभी को कोर्ट में पेश होना होगा।