बिहार की राजनीति में एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने बवाल मचा दिया है। फिर उन्होंने राष्ट्रीय गीत गाने पर आपत्ति जताई है। अख्तरुल ने कहा कि हम विधानसभा राष्ट्रीय गीत नहीं गाएंगे। धार्मिक आस्था थोपना नहीं चाहिए। हमारे पूर्वजों ने आस्था का पालन और दूसरे का आदर करना सिखाया है। उनके पास ताकत है तो उसके बल पर जो करना चाहे कर लें। सेकुलर देश में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश होनी चाहिए।
राष्ट्रीय गीत हमारी संस्कृति की परंपरा है: हरिभूषण
अख्तरुल ईमान के बयान को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी मानसिकता पर सवाल खड़ा कर दिया। बचौल ने कहा कि राष्ट्रीय गीत हमारी संस्कृति की परंपरा है। यदि उन्हें आपत्ति है तो सूर्य का प्रकाश हवा और पानी क्यों लेते हैं? इस पर भी उन्हें आपत्ति होनी चाहिए। कहा कि भारत में रहना है तो वंदे मातरम और भारत माता की जय कहना होगा। आपत्ति है तो पाकिस्तान चले जाएं। बता दें कि 25 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है और सत्र के उद्घाटन और समापन में राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान गाया जाता है। इसको लेकर एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान को राष्ट्रीय गीत से आपत्ति हो रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided