21 और 22 सितंबर यानि आज और कल झारखंड में इंटरनेट बंद रहेगा। दरअसल शनिवार और रविवार को स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) होनी है, इसमें किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 घंटे से अधिक समय के लिए बंद रहेंगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘JSSC की परीक्षा 823 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 6 लाख 39 हजार उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। पिछली परीक्षा की तरह पेपर लीक जैसी समस्याएं ना हों, इसके लिए सुबह 8.00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कुल 5 घंटे इंटरनेट सुविधाए बंद की जाएंगी।’
इधर झारखंड सरकार की ओर से जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘वरीय अधिकारियों से वार्ता कर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (JSSC CGL) परीक्षा के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली एवं उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। किसी भी सूरत में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने सभी परीक्षार्थियों को अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं हैं।
इससे पहले हुए पेपर लीक के मामलों में देखा गया है कि ज्यादातर पेपर लीक की घटनाएं व्हाट्सएप के जरिए की जाती हैं, पेपर लीक करने वाले गिरोह के लोग एक संगठन बनाकर इस घटना को अंजाम देते हैं। पहले की गई पेपर लीक की घटना की अभी जांच चल ही रही है, ऐसे में हेमंत सोरेन सरकार पेपर लीक करने वाले के खिलाफ पूरी तरह से तैयार दिख रही है, अभियर्थियों में भी पेपर लीक मामले में काफी गुस्सा है।