बिहार में बढ़ते अपराध और नवादा अग्निकांड मामला को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक्शन मोड में हैं। बिहार में बढते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आला पुलिस अधिकारियों के साथ 1 अणे मार्ग पर हाईलेवल मीटिंग चल रही है। गृह सचिव, एडीजी के साथ गृह विभाग के आला अधिकारी मीटिंग में मौजूद हैं।
राजनीतिक घमासान! ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र, बढ़ सकती हैं JMM की मुश्किलें
इधर, बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेहोश और लाचार बताने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आला पुलिस अधिकारियों के साथ आज की बैठक यह दर्शाती है कि सरकार अपराध को लेकर गंभीर है।
बताते चलें कि नवादा के कृष्णा नगर में 18 सितंबर की रात दबंगों ने 35 घरों को फूंक दिया। सभी घर महादलित जाति से आने वाले लोगों के थे। गांव वालों का आरोप था कि नंदू पासवान और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग और मारपीट भी की गई। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नंदू सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित परिजनों को सरकार की तरफ सहायता राशि भी दी गई है।