झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और JMM विधायक कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दरअसल बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को जवाब देने के लिए झामुमो अगले हफ्ते से मंईयां सम्मान यात्रा निकालेगी, जिसका नेतृत्व कल्पना सोरेन करेंगी।
रांची के सोहराय भवन में आयोजित झामुमो कोल्हान प्रमंडल और पलामू प्रमंडल के पदाधिकारी की समीक्षा बैठक में शामिल हुईं सिंहभूम सांसद जोबा मांझी नहीं बताया कि ‘ झामुमो महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सभी 81 विधानसभा में जाकर मंईयां सम्मान यात्रा निकालेंगी, इसकी शुरुआत अगले सप्ताह से हो सकती है।’
इधर बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि झारखंड की वीर और क्रांतिकारी माटी में बीजेपी के राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं। हमें मिलकर बीजेपी के दुष्प्रचार, उनके झूठ और समाज को तोड़ने वाले षड्यंत्र का मुंह तोड़ जवाब देना होगा।’ इसके अलावा हेमंत सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं से अपील की है कि ‘षड्यंत्रकारियों को जवाब देने के लिए कमर की पेटी बंद दीजिए, अब वक्त आ गया है।’
इसी के साथ झामुमो के महासचिव विनोद पांडे ने बताया कि ‘बैठक में पार्टी के कार्यक्रम तय किए गए हैं। कार्यकर्ताओं से राय ली जा रही है, कार्यक्रम कहां से कहां तक होगा, इसके लिए कई सुझाव भी आए हैं। सभी 24 जिले की 81 विधानसभाओं में पार्टी जल्द ही कार्यक्रम शुरू करेगी, जिसे कल्पना सोरेन लीड करेंगी।’