Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुईं हैं, ऐसे में एनडीए में सीट बंटबारे को लेकर खींचतान होना शुरू हो गई है, आजसू के बाद अब जेडीयू ने भी बीजेपी के सामने सीट को लेकर अपनी मांग रखी है। कहा जा रहा है कि जेडीयू ने भाजपा से 5 सीटें मांगी है, लेकिन बीजेपी उन्हें एक सीट देना चाहती है।
झारखंड की राजनीति में जेदयू का सबसे बड़ा चेहरा सरयू राय हैं, उनके चुनाव लड़ने की बात पहले से ही चल रही है। वहीं अब जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा भी पार्टी की बैठक में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि ‘JDU का झारखंड में बड़ा आधार रहा है और यहां की जनता जेडीयू को नई उम्मीद की तरह देख रही है यानी जेडीयू की झारखंड को लेकर बडी़ महात्वाकांक्षा है।’ फिलहाल अब बीजेपी टेंशन में आ गई है कि कहीं सीट बंटबारे पर बात नहीं बनी तो जदयू अलग होकर चुनावी मैदान में ना उतर जाए।
दरअसल राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से बीजेपी खुद 70 से ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है और अपने सहयोगी दलों को 11 सीटों पर चुनाव लड़वाना चाहती है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ आजसू प्रमुख सुदेश महतो की बैठक में आसजू ने ही 12 से 15 सीटों की मांग की है। कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह फिर से आजसू प्रमुख और गृहमंत्री अमित शाह के बीच एक बैठक हो सकती है, जिसमें सीट शेयरिंग को लॉक कर दिया जाएगा। इसी के बाद जदयू की सीटों का फैसला हो पाएगा।