भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता श्री मनोज शर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कि अमेरिका यात्रा को ऐतिहासिक और विदेश नीति के तहत सफल यात्रा बताया है। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से और आर्थिक रूप से इस यात्रा का एक बहूयामी परिणाम होने वाला है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की यह नौंवी अमेरिका यात्रा है और इसे भारत के हित में ठोस समझौता के लिए वर्षों वर्षों तक जाना जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पहली बार एक ऐसा समझौता किया है जो अभी तक अमेरिका ने किसी अन्य देश से नहीं किया है। इसके तहत अमेरिका की मिलिट्री इकाई यूएस स्पेस फोर्स, भारत सरकार के सेमीकॉन मिशन सहित दो भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर खास किस्म के सेमीकंडक्टर बनाएगी, जो आधुनिक सामरिक क्षमता के मद्देनजर एडवांस सेंसिंग, संवर्धित संचार और हाई वोल्टेज पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत को अग्रणी बनाएगा।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा तकनीक, एआई, क्वांटम कम्प्यूटिंग और सेमीकंडक्टर को बढ़ावा देने के लिहाज से काफी अहम रही है। आज के युग में तकनीक ही विकास की मुख्य ड्राइव फोर्स है। संयुक्त राष्ट्र में संघर्षों, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य की वैश्विक चुनौतियों से लेकर ग्लोबल गवर्नेंस तक पर चर्चा हुई। जिसको माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एड्रेस किया और कई अहम सुझाव दिए।
शर्मा ने आगे कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दुनिया को भारतीय डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और मानव कल्याण की पहल को साझा करने को लेकर सकारात्मक है। श्री मोदी ने चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद के सदस्य देशों के प्रमुखों की बैठक के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। भविष्य के शिखर सम्मेलन में इजराइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संकट समेत दुनियाभर में संघर्षों की पृष्ठभूमि पर अपनी स्पष्ट राय रखी और भविष्य में युद्ध को किसी समस्या का समाधान नही बताया।