पटना। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नेताओं ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ . दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय राजनीति के महान चिंतक और मार्गदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर, हम उनके आदर्शों और विचारों को नमन करते हैं। पंडित दीनदयाल ने “अंत्योदय” और “एकात्म मानववाद” का दर्शन प्रस्तुत कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और समृद्धि पहुंचाने का संकल्प लिया था। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस विशेष अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना चाहिए। उनका दृष्टिकोण एक समरस समाज की स्थापना पर आधारित था, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा मिले।”
उन्होंने आगे कहा कि “आज हमें पंडित दीनदयाल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज के हर व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पित रहना चाहिए। उनके ‘एकात्म मानववाद’ के सिद्धांत के अनुसार, हमें मानवता की सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देना होगा। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके विचारों को अपनी नीतियों और कार्यों में सम्मिलित करें और राष्ट्र को एक नई दिशा प्रदान करें।”
इस पावन जयंती के अवसर पर, दिलीप जायसवाल ने सभी से अपील की कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज के हित में कार्य करें। उनका जीवन और विचारधारा हमें निरंतर प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, कार्यालय मंत्री प्रवीण पटेल, सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी मौजूद थे।