नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के सांसद और भाजपा विधायक के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया है। विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल पर तीखा बयान दिया है और कहा है कि जीतने के बाद सांसद कहीं नहीं जाते हैं, यह उनकी बीमारी और लाचारी है। जनता भांड़ में जाए, उसको कोई मतलब नहीं है।
इसके साथ ही जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि 5 साल तक जनता ढोल पीटते रहे, कोई फ़र्क़ नहीं। फिर समय आएगा तो नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी जी के नाम पर चुनाव जीत जाएगा और फिर 5 साल दर्शन नहीं होगा। इसके साथ ही गोपाल मंडल ने कहा कि अजय मंडल विधानसभा का भी चुनाव लड़ते थे लेकिन कहीं नहीं जाते थे। एक बार बैरिया में गए थे ईंट-पत्थर बरस गया था, बस वहां से भाग खड़े हुए।
RJD ने कहा उखाड़ फेकेंगे स्मार्ट मीटर… JDU बोला- समर्थकों से कहो लालटेन जलाएं
गोपाल मंडल ने कहा कि उसके बाद हम सांसद से माफी मंगवाए थे। हम सामाजिक आदमी हैं, हमको कुछ पता चलता है, दौड़ जाते हैं लेकिन वह नहीं पहुंचते हैं। वहीं उन्होंने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोग शैलेन्द्र के प्रति आक्रोशित हैं। विधायक शैलेंद्र के पास ही सिर्फ कलम है क्या या हम लोग मूर्ख ही है, हम ग्रेजुएट किए हैं। वो इसबार कलम में ही चला जायेगा, कलम का ही बन जाएगा। वो बैकवर्ड-फॉरवर्ड की राजनीति करते हैं।