रांची: मीडिया में चंपई सोरेन से वाहन की वापसी मामले को लेकर मीडिया में चल रही खबरो के बाद झारखंड पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि चंपई सोरेन की सुरक्षा में 63 जवान और पांच वाहन प्रतिनियुक्त हैं। उनकी सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री, सुरक्षा में उनके सुरक्षा श्रेणी के अनुरूप ही सुरक्षा उपलब्ध है। पूर्व सीएम चंपई सोरेन “जेड प्लस” (एएसएल सहित) श्रेणी के लिए अनुमान्य थे। वर्तमान में सोरेन को जेड प्लस (एएसएल रहित) श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है सुरक्षा में 63 जवान हैं तैनात पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चंपई सोरेन के साथ कुल 63 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी तैनात हैं। इसके अलावा उनके बेटे बाबूलाल सोरेन के पास दो बॉडीगार्ड और उनके सलाहकार धर्मेन्द गोस्वामी उर्फ चंचल गोस्वामी के पास तीन बॉडीगार्ड और एक/चार आवास गार्ड उपलब्ध है। कुल मिलाकर 63+02+08 73 सुरक्षा बल उपलब्ध है।
वहीं वाहन के संबंध में उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन के पास मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी सात वाहन उपलब्ध थे। जिनमें तीन फॉर्च्यूनर, एक स्कॉर्पियो, एक सफारी और दो जिप्सी वाहन शामिल थे। उन्होने बताया कि इनमें से तीन फॉर्च्यूनर, एक स्कॉर्पियो मुख्यमंत्री सुरक्षा के कारकेड का हिस्सा है, जो चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ उपलब्ध था। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी, उन चार गाड़ियों जो मुख्यमंत्री कारकेड का हिस्सा है और किसी परिस्थिति में कारकेड से और कहीं प्रतिनियुक्त नहीं होना चाहिए। वह भी चंपई सोरेन के साथ प्रतिनियुक्त था। इन चारों गाड़ियों को मुख्यमंत्री कारकेड के लिए वापस मंगाया गया है और वर्तमान में चंपाई सोरेन के पास कुल पांच वाहनों की प्रतिनियुक्ति है। चंपाई सोरेन के पास पर्याप्त सुरक्षा बल और वाहन उपलब्ध है।