अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक विशेष अदालत ने 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों (serial bomb blasts) के मामले में शुक्रवार को 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। वहीं 11 अन्य दोषियों को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बता दें कि 26 जुलाई 2008 को एक भीषण आतंकी हमले में 70 मिनट के भीतर पूरे अहमदाबाद में लगभग 20 बम विस्फोट हुए थे। जिसमें 49 लोगों को दोषी ठहराया गया था। इस घटना में 56 लोगों की जान गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थें।
सड़क हादसे में कटिहार के मुखिया संघ के अध्यक्ष की मौत.. तेजस्वी ने जताया दुख, घायलों से मिलने पहुंचे
शनिवार अहले सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा-खुसरूपुर थाना के बॉर्डर के समीप फतुहा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक...