[Team Insider] राजधानी रांची के रातू थाना अंतर्गत तिलता का ओवरब्रिज के पास ट्रक लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी ने नौसद आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी ट्रक लूटने की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए तिलता ओवर ब्रिज के पास तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मो. ईशा, जुल्फिकार खान और बंटी कुमार राम शामिल है।
ट्रक को लूट कर शराब तस्करी की थी योजना
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया कि सभी लल्लू खान उर्फ सहायक और प्रकाश पांडे गिरोह के सदस्य हैं। फिलहाल लल्लू खान गया के बिहार शरीफ जेल में बंद है। जिसका मुख्य पेशा शराब तस्करी करना है। वहीं इन लोगों के द्वारा भी ट्रक को लूट कर शराब तस्करी की योजना थी। वही लूटपाट की योजना बनाने के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए। अपराधियों के पास से कोयला लदा ट्रक, एक मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल और नगदी भी बरामद किया गया है।
एसबीआई एटीएम से चोरी कर रहे चार अपराधी गिरफ्तार

एसबीआई एटीएम से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्राम्बे चौक स्थिति एसबीआई एटीएम से कुछ लोगों द्वारा चोरी की जा रही है। जिसके बाद ग्रामीण एसपी मांडर थाना प्रभारी को घटनास्थल पर पहुंचकर एटीएम से लूटपाट कर अपराधियों की गिरफ्तार करने की का निर्देश दिया। वहीं थाना प्रभारी और रात्रि गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में उज्जवल उरांव, आकाश उरांव, अनुराग कच्छप और प्रदीप खलको शामिल है।
एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया कि पहले sbi.atm के बगल स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को लोहे के रेट से तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की परंतु ताला तोड़ने के बाद अंदर जाने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद एसबीआई एटीएम से चोरी करने की योजना बना रहे चोरी कर रहे थे इस दौरान पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। वही अपराधियों द्वारा एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।