बिहार के लोगों को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब बिहारवासियों को दिल्ली जाने में समय नहीं लगेगा। मोदी सरकार जल्द ही पटना से दिल्ली के लिए बुल्लेट ट्रेन चलाने जा रही है। जिसके बाद पटना से दिल्ली के सफर में 2:30 घंटे ही लगेंगे। वहीं, इसके लिए एक अलग ट्रक का निर्माण होगा। कई जानकारों का कहना है कि बुल्लेट ट्रेन के लिए एलेवटेड ट्रक का निर्माण होगा।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में JDU के बेहतर प्रदर्शन करने के बाद से केंद्र सरकार की तरफ से बिहार को योजनाओं की भरमार मिल रही है। पहले एक्स्प्रेस वे और अब बुल्लेट ट्रेन की सौगात से राज्य के लोगों के बीच खुशी का माहौल हो उठा है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में बुल्लेट ट्रेन की कुल 5 स्टेशन होंगे। यह ट्रेन दिल्ली- वराणसी- पटना और हावड़ा के बीच चलेगी। इस रेल कॉर्रिडोर की लंबाई 800 किलोमीटर होगी।
वहीं, यह कॉरिडोर चार राज्यों यूपी, बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल के 18 जिलों के 739 गांवों से होकर गुजरेगा।ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यह ट्रेन वाराणसी से हावड़ा के लिए चलेगी। यह ट्रेन बिहार के पांच जिलों से होकर गुजरेगी. इन जिलों में बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना और गया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हर जिले में एक स्टेशन होगा। पटना में यह स्टेशन फुलवारी शरीफ में एम्स के पीछे बनेगा।