पटनाः बॉलीवुड अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा रविवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्र के साथ मारपीट की घटना पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह वाकई सही नहीं है। जिन लोगों ने ऐसा किया वह अपराध किया है। इस मामले में ठीक ढंग से जांच होनी चाहिए और दोषी को सजा मिलनी ही चाहिए। इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस मामले को बिहार और पश्चिम बंगाल का रूप देने से लोगों को बचना चाहिए। एक बात तो है कि पश्चिम बंगाल में बंगाली लोगों के बाद सबसे अधिक बिहार के लोग हैं। मैं अक्सर आसनसोल आते जाते रहता हूं और देखता हूं कि सभी लोगों में सद्भावना और भाईचारा की कमी नहीं है। इस तरह का काम करने वाले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
वहीं जम्मू चुनाव को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब चुनाव की घड़ी आती है तो हमारे मित्रगण जो दूसरी पार्टी से हैं मुद्दों से दूर भागते हैं। कभी बेरोजगारी की बात नहीं करते हैं, महंगाई की बात नहीं करते हैं। कभी भी समस्याओं की बात नहीं करते हैं। जितने वादे किये उन वादों को पूरा नहीं करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। इंडिया ब्लॉक का बहुत ही सुनहरा भविष्य है और मैं समझता हूं कि हरियाणा, कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा।
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है, ''...बीजेपी नेता महंगाई, बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों पर बात नहीं कर रहे...वे अपने वादे कभी पूरे नहीं करते...बीजेपी नेता विश्वसनीयता खो चुके हैं...आने वाले दिनों में विपक्ष और इंडिया ब्लॉक का भविष्य सुनहरा होगा। जनता को भी विश्वास है कि इंडिया ब्लॉक हरियाणा, कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में अच्छा प्रदर्शन करेगा।''
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में बाढ़ की समस्या पर भी चिंता का जताई। उन्होंने कहा कि मुझे तो बिहार में आते आते ही खबर मिली कि बिहार बाढ़ से त्रस्त है। लेकिन राज्य सरकार और प्रशासन चुस्ती से काम कर रही है। दियारा क्षेत्र के कई परिवार अपना घर बार छोड़ कर जहां तहां रह रहे हैं। लोगों को सतर्क रहना चाहिए। नेपाल बाढ़ से बुरी तरह त्रस्त है।
उन्होंने कहा, “बिहार में आई बाढ़ की स्थिति को लेकर लोग नेपाल की बात कर रहे हैं, लेकिन नेपाल में तो वैसे ही स्थिति विकराल बनी हुई है। मैं इस बात से अवगत हूं कि बिहार में बाढ़ ने चिंताजनक हालात बना दिए हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।” उन्होंने कहा, “मैं शासन प्रशासन से अपील करता हूं कि बिहार की मौजूदा स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में गंभीरतापूर्वक कदम उठाएं, ताकि हालात में सुधार हो सके।”
बिहार में बाढ़ ग्रस्त स्थिति को देखते हुए रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें राहत एवं बचाव कार्य को लेकर प्लान तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में बाढ़ पर नजर बनाकर रखी हुई है। केंद्र सरकार ने बिहार में स्थिति सामान्य बनाने के लिए कुछ राशि भी आवंटित की है।
harkhand Election में ‘चिराग’ जला पाएंगे पासवान? क्या कहते हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट