गिरीडीह: सोमवार को गिरिडीह कॉलेज के मल्टी परपस भवन में अचानक हादसा हो गया। यहां साज सज्जा क दौरान अचानक भवन का फॉल्स सीलिंग अर्थात कृत्रिम छत उखड़कर गिर गया। इस दौरान मौके पर मजदूर काम में लगे थे क्योकि कल्पना सोरेन का यहां कार्यक्रम तय था। बता दें गिरिडीह कॉलेज के मल्टी परपस भवन में गांडेय विधायक व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन द्वारा झारखंड युवा मोर्चा का कार्यकर्ता मिलन समारोह के साथ कई बड़े योजनाओं का आधारशिला कार्यक्रम तय था। लेकिन इससे पहले ही मल्टी परपस भवन का फॉल्स सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर पड़ा। गनीमत रही कि घटना कार्यक्रम के आयोजन से पहले हुआ। जिसे कोई बड़ी घटना नहीं हुई। बताते चलें की भवन छह साल पहले ही बनकर तैयार हुआ था, और ठेकेदार ने छह साल पहले ही इसे गिरिडीह कॉलेज को सौंपा था।
Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर विमान का रनवे ओवरशूट, पायलट की सूझबूझ से बची 173 यात्रियों की जान
Bihar News: मंगलवार रात पटना एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना (Shocking Incident) घटी जब दिल्ली से आ रही इंडिगो...