रांची: कांके के सीओ व लैंड स्कैम के आरोपी जय कुमार राम ने मंगलवार को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस दौरान उसने कोर्ट में गुहार लगाते हुए एक लाख रुपए का बेल बॉण्ड प्रस्तुत किया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। मालूम हो कि ED ने कांके से जुड़े लैंड स्कैम में जय कुमार राम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ पिछले दिनों आरोप पत्र कोर्ट में सौंप दिया है। इसके बाद से ही जय कुमार के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। जय कुमार राम ने कोर्ट में अंडरटेकिंग दिया कि वे इस केस की सुनवाई के दौरान सभी तारीखों में सशरीर उपस्थित रहेंगे। बताते चलें कि जय कुमार राम की ओर से अधिवक्ता विद्युत चौरसिया ने बहस की।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided